कटिहार: जिले में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने जहर क्यों खाया, इस पर सस्पेंस बरकरार है. युवक के पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कटिहार: जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - boy suicide in katihar
कटिहार में गुरुवार को जहर खाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
जहर खाने से मौत
मामला जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के हाजीटोला गांव का है. जहां युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार युवक खाना खाने के बाद घर पर ही था. अचानक शोर हुआ कि जहर खाने से युवक की हालत नाजुक हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित युवक को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जांच में जुटी पुलिस
इलाज के दौरान पीड़ित युवक की मौत हो गयी है. स्थानीय ग्रामीण शहजादा ने बताया कि पीड़ित युवक के घर पर उसकी मां के अलावा कोई नहीं था. उसके पिता बिहार से बाहर मजदूरी करते हैं. ऐसे में पीड़ित ने जहर क्यों खाया, यह नहीं पता है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामले में यूडी केस दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.