बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: युवक को महंगी पड़ी छेड़खानी, युवती ने की मनचले की जमकर धुनाई.. - युवती ने मनचले की जमकर पिटाई

सरेराह लाइव पिटाई, दे दनादन... दरसअल, पूरा मामला कटिहार जिले (Crime In Katihar) का है, जहां युवती से छेड़छाड़ कर रहे एक मनचले की पीड़िता ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान कई राहगीरों ने भी मनचले पर हाथ साफ किया. पढ़ें पूरी खबर..

Girl molested in Katihar
Girl molested in Katihar

By

Published : Jul 25, 2022, 7:37 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में युवती से छेड़खानी (Girl molested in Katihar) करना मनचले को महंगा पड़ा. युवती ने छेड़खानी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई कर डाली. युवती के द्वारा पिटाई के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों ने भी आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. वहीं पिटाई का कुछ लोगों ने मौके पर वीडियो बना लिया. सरेराह हुए इस लाइव पिटाई का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा हैं. बताया जा रहा है की पूरा मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र ( Katihar Town police Station ) के शहीद चौक इलाके का है.

पढ़ें-'व्हाट इज मोबाइल नंबर' सुनते ही टूटा छात्रा के सब्र का बांध, मनचले पर कर दी चप्पलों की बौछार

राहगीरों ने भी साफ किया हाथः बतया जा रहा है कि कटिहार शहर के शहीद चौक की ओर रविवार शाम पीड़िता किसी काम से बाजार को गयी थी. इसी दौरान चौक पर मौका देखकर एक एक मनचला छेड़छाड़ करने लगा. छेड़छाड़ होता देख पीड़िता शोर मचाने लगी. शोर होता देख राह से गुजर रहे लोगों ने आरोपी मनचले को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर पीड़िता का गुस्सा फूट पड़ा और फिर क्या था पीड़ित युवती ने दे दनादन... के अंदाज में मनचले की जमकर धुलाई कर दी.

मौके पर पहुंची ने हिरासत में लियाः घटना की जानकारी मिलती ही कटिहार नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ के बीच से अपने साथ लेकर गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी की कोई रिश्तेदार भी पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंची और भीड़ से उसे छोड़ने की गुहार लगाती रही.

पढ़ें- VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details