कटिहार:बीते 25 सितंबर को सदर अस्पताल में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया. कटिहार सदर अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट सुभाष प्रसाद महतो ने सेमिनार का संबोधन किया. उन्होंने कहा कि दवा के दुष्प्रभाव से बचने के लिये हमेशा फार्मासिस्टों से फर्मम्युटिकल सेवा का लाभ लेना चाहिये.
वहीं,चीफ फर्मासिस्ट सुभाष प्रसाद महतो ने बताया कि फार्मासिस्ट कई अलग-अलग स्थितियों में स्वास्थ्य देखभाल की रीढ़ हैं.ना सिर्फ मरीजों की देखभाल करते है बल्कि दूसरों को भी जानकारी देते है.
चीफ फार्मासिस्ट सुभाष प्रसाद महतों विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन
चीफ फार्मासिस्ट सुभाष प्रसाद महतों ने बताया कि विश्व में पहली बार 2009 मे तुर्की के इस्तांबुल में अंतर्राष्ट्रीय फार्मार्म्युटिकल फेडरेशन की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि फार्मेसी सेवा वही आदमी कर सकता हैं जिसके पास फार्मेसी की शिक्षा हो और रजिस्टर्ड फार्मेसिस्ट हो. फर्मासिस्ट दवा विशेषज्ञ होते हैं. इस साल का थीम 'वैश्विक स्वास्थ्य को बदलना' हैं.
फार्मासिस्ट की हैं अहम भूमिका
चीफ फार्मासिस्ट सुभाष प्रसाद महतों ने बताया कि विश्व के हर होने में स्वास्थ्य को सुधारने में फर्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने और उनके सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं. प्रतिवर्ष स्वास्थ्य पर फर्मासिस्ट की सकारात्मक भूमिका को बताने के लिये नया विषय विकसित किया जाता हैं.