कटिहार:जिले के मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र स्थित 217 एकड़ में फैले गोगाबिल झील के विकास को लेकर कवायद शुरू हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद शुक्रवार को गोगाबिल झील पहुंचकर निरीक्षण किया और इसके विकास को लेकर चर्चा की. डिप्टी सीएम के साथ वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी और जिले के तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
गोगाबिल झील का काम शुरू
बता दें कि गोगाबिल झील में सर्दियों के मौसम में विदेशी पक्षी यहां पहुंचते हैं और झील का लुत्फ उठाने हजारों सैलानी घूमने आते हैं. लेकिन यहां पर किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं होने के कारण सैलानियों को निराश होना पड़ता था. जिसके बाद कटिहार सदर विधायक तार किशोर प्रसाद बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद गोगाबिल झील के विकास को लेकर काफी प्रयासरत थे. साथ ही लगातार इस बात की चर्चा अपने अधिकारियों के साथ कर रहे थे. वहीं, शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी समेत अन्य आलाधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम ने गोगाबिल झील का निरीक्षण किया और जल्द ही इसके विकास की बात कही.
ये भी पढ़ें-'विकास की रेल' कहीं छूट न जाए, देखिये रेल बजट और बिहार