कटिहार: जिले में आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. कदवा थाने के कमरू गांव में सैलाब के पानी में दो किशोरियों समेत चार महिलायें पानी में डूब गई. इनमें से दो की मौत हो गई है और दो को बचाया जा सका है. दोनों को कटिहार सदर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पीड़ितों को कराया गया भर्ती बताया जा रहा है कि दो किशोरियां गांव के बाहर शौच के लिए निकली थीं. गांव में आए बाढ़ के पानी में अचानक उनका पैर फिसल गया. आनन-फानन में एक को बचाने के लिए दूसरी भी पानी में कूद पड़ी. दोनों को पानी में डूबता देख बचाव में दो महिलायें भी उस पानी कूद गईं.
तेज बहाव में हुईं गायब
पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों किशोरियां कहा बह गईं इसका पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दोनों डूब रही महिलाओं को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया. डूबने के दौरान पानी अधिक पी लेने के कारण दोनों की हालत नाजुक हो गई. इलाज के लिये उन्हें कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.
सावधानी बरतने की जरूरत
वहीं, इलाजरत लोगों को देखने अस्पताल पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रभूषण ठाकुर ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की. कहा प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से हादसा हुआ. लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.