बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: तलवार के हमले से घायल वृद्धा ने तोड़ा दम, पुलिस की हिरासत में आरोपी - मारपीट

कटिहार के मुफस्सिल थाने के हफ्ला गांव में तीन दिन पहले हुई मारपीट में घायल वृद्धा की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है.

तलवार
तलवार

By

Published : May 15, 2020, 12:04 PM IST

कटिहार: जिले में लॉकडाउन के बावजूद मारपीट और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक बार फिर आपसी विवाद में घायल एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हुई. 3 दिन पहले इस खूनी झड़प में दो पक्षों के 7 लोग घायल हुए थे.

बाइक को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल, पूरी घटना कटिहार के मुफस्सिल थाने के हफ्ला गांव की है, जहां तीन दिन पहले बाइक की ठोकर से उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी. इस घटना में 7 लोग घायल हुए थे. इसमें एक 80 साल की वृद्ध महिला पर तलवार से वार किया गया था, जिससे उसका पैर शरीर से अलग हो गया था. वृद्ध महिला को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इनमें से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details