बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झाड़ियों में खून से लथपथ मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद कत्ल की आशंका - Dead Body Found In Katihar

कटिहार में महिला का शव मिला है. पुलिस ने शव को झाड़ियों से बरामद किया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वह रविवार देर शाम से लापता थी. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में महिला का शव मिला
कटिहार में महिला का शव मिला

By

Published : Sep 5, 2022, 4:39 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार (Katihar Crime News) में पुलिन ने महिला का शव झाड़ियों से बरामद किया है. शव मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह (Dead Body Found In Katihar) फैल गयी. शव खून में लथपथ था, ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है. ये मामला जिले के सेमापुर ओपी इलाके का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव

झाड़ी में मिला खून से लथपथ शव: जानकारी के अनुसारपुलिस ने सेमापुर ओपी इलाके के झाड़ियों से महिला का शव बरामद किया. शव पूरी तरह से खून में लथपथ था. महिला का अपने पति के साथ कुछ समय से रिश्ते अच्छे नहीं थे. जिस कारण दोनों के बीच तलाक हो गया था.

देर शाम से थी घर से लापता:तलाक के बाद गांव के ही एक व्यक्ति से उसकी बातचीत चल रही थी. देर शाम उसके मोबाइल पर फोन आया और वह जल्दीबाजी में घर से निकल गयी. काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी. अगली सुबह यानी आज सोमवार को उसका शव झाड़ी से मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

"पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है"- आनंदी शर्मा, चौकीदार, सेमापुर ओपी थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details