कटिहार :जिले में संदिग्ध हालात में आग से जलकर एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
कटिहार : संदिग्ध हालात में आग से जलकर महिला की हुई मौत, परिजनों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप - death by fire
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं.
इलाज के दौरान महिला की हुई मौत
दरअसल, पूरी घटना जिले के हसनगंज थाना के कालसर गांव की है, जहां आग से जलकर महिला की संदेहास्पद हालात में मौत हो गई. बताया जाता हैं कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़िता खाना बना रही थी कि अचानक पल्लू में आग की लपटें पकड़ ली, जो देखते ही देखते पूरे शरीर में फैल गई. आनन-फानन में पीड़िता को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित के भाई नरेन्द्र चन्द्र मंडल ने बताया कि उसकी बहन के साथ हमेशा मारपीट किया जाता था. उसकी बहन खुद से जल नहीं सकती और अभी हम बहुत कुछ कह नहीं सकते. वहीं कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं. फिलहाल हमलोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि मौत किस परिस्थिति में हुई है. इसका खुलासा हो सकें.