बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: घरेलू विवाद में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार - कटिहार

जिले के फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत अमोल गांव में एक 42 वर्षीय आदिवासी महिला की पति द्वारा पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

Katihar
कटिहार

By

Published : Oct 5, 2020, 9:46 PM IST

कटिहार:जिले के फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत अंतर्गत अमोल गांव में एक 42 वर्षीय आदिवासी महिला की पति द्वारा पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलते ही फलका पुलिस ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर 42 वर्षीय महिला माखो देवी को उनके पति ने लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद माखो की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में शराब बनाने का धंधा बड़े पैमाने पर होता है. वहीं शराब बनाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपी पति अपनी पत्नी को लाठी डंडे से पीटने लगा और पीट-पीटकर हत्या कर दी.

आरोपी पति गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया पति-पत्नी में आपसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति ने लाठी से पत्नी को पीटकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details