बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: ईटीवी भारत की खबर का असर, मनिहारी रेलखंड के भीतरगामी पुल पर खत्म होगा जलजमाव - कटिहार रेलखंड न्यूज

ईटीवी भारत पर प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. मनिहारी रेलखंड पर जलजमाव की समस्या को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है.

रेलखण्ड के भीतरगामी पुल पर जलजमाव

By

Published : Sep 2, 2019, 6:35 PM IST

कटिहार: जिले के मनिहारी रेलखंड के पास रेलवे ने भीतरगामी पुल बनाया गया है. इस पुल पर बरसात में पानी जमा होने से उधर से गुजरने वाले लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. जिससे इन रास्तों पर आना-जाना पूरी तरह ठप हो गया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद रेलवे की नींद खुली और सीनियर डीसीएम ने जलजमाव हटाने का आदेश दिया है.

विवेकानंद द्विवेदी, सीनियर डीसीएम, कटिहार

जलजमाव से यातायात हो जाता है ठप
मनिहारी रेलखंड के पास भीतरगामी पुल पर बरसात के पानी से जलजमाव की स्थिति बन जाती है. जिससे इन रास्तों पर आवागमन बाधित हो जाता है. पुल के नीचे पानी जमा होने के बाद ग्रामीणों और राहगीरों को परेशानी होती है. इस जलजमाव से परेशान लोगों का कहना है कि यह रेलवे की गलती का नतीजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

मनिहारी रेलखण्ड के भीतरगामी पुल पर जलजमाव खत्म होगा!

ईटीवी भारत के खबर का हुआ असर
ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या को देखते हुए इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने रेलखंड पर जलजमाव को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पम्पिंग सेटों के जरिए पानी की निकासी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details