कटिहार: जिले के सहायक थाना के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक चौकीदार को कुचल दिया. इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कटिहार: सड़क हादसे में चौकीदार की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार - watchman died in a road accident
स्थानीय पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया.
डाक ड्यूटी जाते समय हुई मौत
मृतक रामविलास जिले के बरारी थाना अंतर्गत उत्तरी कान्तनगर में पदस्थापित था. रामविलास डाक ड्यूटी में साइकिल से कटिहार जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. इसके बाद इलाज के लिए जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है.