बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: उत्क्रमित उच्च विद्यालय शाहनगर को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

मध्य विद्यालय शाहनगर को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर बनाए जाने से पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा है .जबकि ग्रामीणों का कहना हैं कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहनगर होना चाहिए.

कटिहार
मध्य विद्यालय शाहनगर

By

Published : Oct 29, 2020, 5:16 PM IST

कटिहार: प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत अवस्थित मध्य विद्यालय शाहनगर को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर में परिवर्तित होने से पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया है. जिसको लेकर गौरीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख अमित कुमार साह एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि लड्डू सिंह मौजूद थें. इस संबंध में प्रमुख साह से पूछे जाने उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर बात हुई हैं.

प्रधानाध्यापिका के खिलाफ आक्रोश
बैठक में मौजूद ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी चंचला व स्थानीय मुखिया राजकुमार मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य विद्यालय शाहनगर को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरीपुर में परिवर्तित करने में प्रधानाध्यापिक व मुखिया का हाथ है.

ग्रामीणों ने की नारेबाजी
जबकि विद्यालय का नाम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहनगर होना चाहिए. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका और स्थानीय मुखिया के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए प्रधानाध्यापिका और मुखिया मुर्दाबाद भी नारे जम कर लगाए.

विधानसभा चुनाव के बाद इस विषयों पर विचार विमर्श कर समाधान किया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय पर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो शिक्षा विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगे. मौके पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details