कटिहार: जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौज-मस्ती उड़ाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुट गया है. दरअसल, जिले में तीन दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें चार प्रवासी मजदूर एक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर गांजा पार्टी करते नजर आ रहे थे.
बैरिया क्वॉरेंटाइन सेंटर का मामला
इस वीडियो में गांजा का कश भरते सभी लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. गांजा पार्टी के इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. आनन-फानन में जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की जांच करवाई. यह मामला अमदाबाद प्रखंड के बैरिया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निकला, जिसके बाद वीडियो में दिख रहे चारों प्रवासी मजदूर की पहचान की गई और इस बात की जांच की गई कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर गांजे की खेप कैसे पहुंची?
चारों प्रवासियों पर FIR
कटिहार जिला अधिकारी कंवल तनुज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज की है. डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि जिले के दूसरे अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटर पर यदि किसी भी तरह के नशीली पदार्थ के सेवन की जानकारी मिलती है तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा.