कटिहारःएक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है. ताजा मामला समेली प्रखंड क्षेत्र के एनएच-31 की है. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी और आगे जाकर गड्ढे में पलट गई. हादसे में जख्मी हुए दोनों लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट के नाम पर वसूली, मरीज से वसूले 2800 रूपये
सड़क किनारे दो लोगों को मारी टक्कर
घटना समेली प्रखंड क्षेत्र केएनएच-31 के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की है. बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार एंबुलेंस डूमर की तरफ से आ रही थी और यहां पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई. इसी क्रम में अनियंत्रित एंबुलेंस सड़क किनारे बैठे दो लोगों को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी. घायल युवकों को स्थानीय लोग आनन-फानन में इलाज के लिए समेली अस्पताल लाए. वहां एक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल दोनों व्यक्तियों की पहचान कुसियारी छोहार गांव निवासी रीतलाल ऋषि और खैरा लालचंद समेली निवासी अनिल मंडल के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ेंः कटिहार: सदर अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर फांक रहे धूल
टायर फटने के कारण खोया नियंत्रण
बताया जाता है कि तेज रफ्तार होने के कारण एंबुलेंस की टायर फट गई, जिसके कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और सड़क किनारे चाय दुकान पर बैठे दो युवकों को टक्कर मार दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, घटना के बाद एम्बुलेंस चालक और सवार मौके से फरार हो गए.