बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोढ़ा से दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटने के लिए पूर्णिया से आता था कटिहार

कटिहार पुलिस ने दो बदमाश को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. ये बदमाश पूर्णिया से कटिहार आते थे और लूट की घटना को अंजाम देकर वापस पूर्णिया लौट जाते थे.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 18, 2021, 4:16 AM IST

कटिहारः कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने एक देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ दो शातिर बदमाश (Two Accused Arrest) को गिरफ्तार किया है. जो पूर्णिया (Distt Purnea) से आकर कटिहार में लूट के संगीन वारदात को अंजाम देता था. फिर पूर्णिया लौट जाता था.

यह भी पढ़ें- भागलपुरः पिस्टल दिखाकर मांग रहा था रंगदारी, ग्रामीणों ने खदेड़कर एक को पकड़ा

इधर, कटिहार पुलिस जिले में अपराधियों की तलाश में खाक छानती रहती थी. आरोपी पूर्णिया में चैन से रहता था. फिलहाल आरोपियों के कानून की गिरफ्त में आने के बाद कई कांडों के राजफाश होने की उम्मीद है.

देखें वीडियो

कटिहार पुलिस ने एक देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा (SDPO Amarkant Jha) ने बताया कि कोढ़ा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महिनाथपुर के समीप कोसी प्रोजेक्ट के पुराने सुनसान भवन में कुछ अपराधी जमा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं.

सूचना मिलते ही पुलिस ने उस भवन को चारों ओर से घेर कर छापेमारी की तो मौका-ए-वारदात से पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक समेत 5700 सौ रुपया नगद बरामद किया गया.

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि गिरफ्त में आये आरोपियों ने जिले के कई लूट समेत अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता कबूल की है, जिसकी छानबीन चल रही है.

यह भी पढ़ें- बांका में लोडेड देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details