बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Road Accident: कटिहार में मक्का लदा ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत, दो की हालत गंभीर - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के कटिहार में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तेज रफ्तार मक्का लदा ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य मजूर भी बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी मजदूर ट्रैक्टर पर सवार थे. घटना फलका थानाक्षेत्र के रहटा के समीप की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा

By

Published : May 9, 2023, 4:17 PM IST

कटिहार: बिहार केकटिहार में सड़क हादसाहो गया. जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट (Tractor overturned in Katihar) गया. हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रैक्टर पर मक्का लदा हुआ था. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Katihar Road Accident: कटिहार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बुजुर्ग व्यापारी को रौंदा, मौके पर ही मौत

मक्का लदा ट्रैक्टर कुर्सेला जा रहा था:घटना फलका थाना क्षेत्र के रहटा के समीप की है. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब मक्का लदा ट्रैक्टर फलका से कुर्सेला की ओर जा रहा था. अचानक सड़क किनारे रखे पुआल के ढेर से बचने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में मजदूर ठाकुर शर्मा और कुंदन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नत्थू शर्मा और सूरज शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गये.

"फलका थाना क्षेत्र के रहटा के पास मक्का लदा ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है."-उमेश पासवान, फलका थानाध्यक्ष

परिजनों में मचा कोहराम:हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में घायलों को समीप फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने घायलों की नाजुक हालात को देखते हुए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी चारों मजदूर थे जो मक्का ट्रैक्टर पर सवार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details