कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Katihar) हुआ है. जिले के एनएच-31 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत हुई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह जख्मी हुए हैं. आसपास के लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढें:जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत
स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत: दरअसल, मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र (Pothiya OP Police Station) के बखरी मोड़ का है, जहां नेशनल हाईवे-31 पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी फैयाज खान ने बताया कि यह हादसा कुर्सेला की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस हादसे में मौके पर स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे जाकर पलट गया. जिससे घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो चालक की शिनाख्त मधेपुरा जिले के भरराही ओपी थाना क्षेत्र लड्डू कुमार (पिता अमरेन्द्र रविदास) है. वहीं ट्रैक्टर चालक बरारी थाना क्षेत्र के विकास कुमार पिता (कुंदन यादव) के रूप में हुई.