कटिहारः बीते दिनों आभूषण व्यवसाई के घर डाका डालने वाले दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
इस मामले में अनुसंधान कर रहे बारसोई एसडीपीओ पंकज कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद हाशिम और मोहम्मद अकील के पास से पुलिस ने लूट कांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ में लगी है, ताकि अन्य अपराधियों का पता लगाया जा सके. बताया जाता है एक दर्जन से भी अधिक हथियारबंद अपराधियों ने इस डकैती को अंजाम दिया था.