कटिहार: जिले के संसदीय सीट के लिए दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को मतदान होना है. इस बाबत जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. अधिक से अधिक मतदान हो और हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए जिला प्रशासन ने सूचना और जनसम्पर्क विभाग के जरिये बड़े पैमाने पर जगह-जगह होर्डिंग्स लगवाये हैं. इन होर्डिंग्स में तरह-तरह के स्लोगन लिखकर जनता से मतदान में शिरकत करने की अपील की गयी है.
ऐसे हैं स्लोगन
जिला समाहरणालय चुनावी पोस्टर से पटा पड़ा है. एक होर्डिंग में 'आपका मतदान, लोकतन्त्र की जान' लिखा तो वहीं तो होर्डिंग में महिला वोटरों की महत्ता को दर्शाते हुए 'हमारे परिवार के बेटी, बहु और सास सभी के लिए मतदान आवश्यक है' यह लिखा है. अन्य में 'देश में बेहतर लोकतंत्र स्थापित करने के लिये मतदान की आवश्यकता' बताई गई है. कटिहार समाहरणालय के अलावा जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा इस तरह के हॉर्डिंग्स शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर लगायें गये हैं.