बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar Road Accident: एनएच 31 पर ट्रक ने सामने से टेम्पो में मारी ठोकर, टेम्पो चालक की मौत - कटिहार ट्रक की ठोकर से ऑटो चालक की मौत

कटिहार के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे- 31 पर भीषण हादसा हुआ. खोटा मोड़ के समीप ट्रक ने ऑटो को रौंद डाला. हादसे में टेम्पो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. ऑटो चालक यात्रियों को छोड़ने कुर्सेला गया था. वापसी के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी.

Katihar Road Accident
Katihar Road Accident

By

Published : Feb 6, 2023, 8:46 PM IST

कटिहारः सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. एक बेलगाम ट्रक ने ऑटो को रौंद डाला. इस हादसे में मौके पर ही ऑटो चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ट्रक के बारे में पता कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः कटिहार में बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

टेम्पो के परखच्चे उड़ गयेः हादसा जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में हुआ. नेशनल हाइवे- 31 पर खोटा मोड़ के समीप बेलगाम ट्रक ने ऑटो को रौंद डाला. मृतक की शिनाख्त डूमर पोठिया टोला के संतोष साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि ऑटो चालक यात्रियों को छोड़ने कुर्सेला गया था. वापसी के दौरान खोटा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में ऑटो परखच्चे उड़ गए. ऑटो चालक संतोष की मौत हो गयी.

यातायात प्रभावितः इस घटना के बाद नेशनल हाइवे-31 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. पुलिस को इसकी सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया फिर यातायात को व्यवस्थित किया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पोठिया ओपी थानाध्यक्ष कैप्टन संजय पांडे ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः Katihar Road Accident: गैरेज बन्द करके घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

हादसे पर नहीं लग रहा लगामः राज्य परिवहन विभाग के एक आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बिहार में वर्ष 2022 में जनवरी से सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं के कारण 6,626 लोगों की जान चली गई. पिछले साल 8,009 सड़क दुर्घटनाओं हुई. इसमें 5,476 लोग घायल हुए. इसी तरह 2021 में 9,553 सड़क हादसों में 7,660 लोग मारे गए. 2020 के आंकड़ों के अनुसार 8,639 हादसे हुए. जिसमें 8,639 लोगों की मौत हो गयी थी.

"पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे- 31 पर खोटा मोड़ के समीप ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दी. हादसे में टेम्पो चालक की मौत हो गयी है. इस वजह से यातायात बाधित हो गया था. उसे शुरू करा दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है"- कैप्टन संजय पांडे, पोठिया ओपी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details