कटिहार: नये वाहन अधिनियम लागू होने के बाद जिले के लोग को सुधारने के बजाय अधिकारी खुद ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एडीएम राजमोहन झा एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाकर जाते दिखे.
एडीएम ने खुद तोड़े नियम
इतना ही नहीं एडीएम का अंगरक्षक भी बिना हेलमेट बाइक चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने जब उनको रोका तो एडीएम का धौंस दिखाकर वह निकल गए और बिना चालान कटवाए ही अपने दफ्तर में जाकर बैठ गए..
यातायात नियमों को पालन नहीं करते पुलिस और एडीएम कईयों के कटे चालान
दरअसल, जिले में यातायात पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. समाहरणालय के पास ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस जांच अभियान में पुलिस पदाधिकारी, समाहरणालय के अधिकारी और आम लोगों के चालान काटे गये.
बिना सीटबेल्ट के पुलिसकर्मी पुलिसकर्मी ने भी नहीं लगाई थी सीटबेल्ट
वहीं, वाहन जांच के दौरान एक पुलिस की गाड़ी में बैठे हुए कुछ पुलिसकर्मी और ड्राइवर भी सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे. जब उनसे पूछा गया कि आपने सीटबेल्ट क्यों नहीं लगाई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी में सीट बेल्ट है ही नहीं. तब उन लोगों को गाड़ी में लगी सीट बेल्ट दिखाई गयी. उनलोगों ने भी जुर्माना नहीं भरा और ट्रैफिक डीएसपी ने भी उनका चालान नहीं काटा.
बिना जुर्माना भरे चले गए एडीएम एडीएम ने जल्दबाजी में होने का बनाया बहाना
जांच के दौरान एडीएम का धौंस दिखाकर जाने वाले अधिकारी से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने जल्दबाजी में होने का बहाना बनाया. उन्होंने बिना चालान कटवाये अपने दफ्तर में आ जाने पर खेद प्रकट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस जितना का चालान काटेगी वह उसे भरेंगे.
आम लोगों के काटे गये चालान