बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में बहे तीन युवक, दो को ग्रामीणों ने बचाया... एक लापता

कटिहार में मूर्ति विषर्जन के दौरान गंगा नदी में हादसा हो गया. मूर्ति विसर्जन के लिए आये तीन युवक अचानक पानी में डूबने लगे. जिसमें से दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया वहीं एक युवक नदी की तेज धारा में बह गया. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में हादसा
कटिहार में हादसा

By

Published : Aug 24, 2021, 7:04 AM IST

कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में विषहरी मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा नदी (Ganga River) की उफनती धारा में तीन युवक डूब गये. युवकों के गंगा में डूबते ही स्थानीय ग्रामीणों ने दो युवक को सकुशल बचा लिया, लेकिन तीसरे का कुछ भी पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस (Police) और गोताखोरों को दी. सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम शव की तलाश में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:आपसी विवाद में रेल कर्मचारी यूनियन के संयुक्त सचिव की पिटाई, FIR दर्ज

घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र का है. जहां बाघमारा गंगा घाट पर विषहरी मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा की तेज धारा में तीन युवक बह गये. युवकों को डूबते देख स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो युवक को बचा लिया गया लेकिन एक युवक डूब गया. लापता युवक की शिनाख्त रवि सिंह उर्फ गोलू के रूप में हुई है. जो नबाबगंज का रहने वाला था.

घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की खबर मिलने के बाद गोताखोरों को भी पानी में उतारा गया लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका. फिलहाल गोताखोरों की टीम शव की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:Katihar News: बाढ़ के पानी मे तैर रहा कुर्सेला थाना, ड्यूटी पर तैनात हैं जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details