कटिहार: जिले में रविवार को सिर्फ 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नये मामले मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 4011 पर पहुंच गयी है. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों की पहचान में कमी पर राहत की सांस ली है. वहीं आम लोगों से अपील की गई है कि संख्या में कमी आने के बावजूद लोग मास्क और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.
क्या कहते हैं डीएम
बता दें शनिवार को जिले में 151 संक्रमितों की पहचान हुई थी. डीएम कंवल तनुज ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद पूरे नगर निगम क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया था.
मरीजों की सघन जांच
नगर निगम के सभी 45 वार्डों में स्पेशल ड्राइव चलाकर रैपिड एंटीजन किट से मरीजों की सघन जांच की गयी थी. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी और यह आंकड़ा 4011 पर पहुंच गया. लेकिन अब यह जांच मुहिम अपने चरण पर है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट आयी है.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमितों की संख्या में कमी होने पर लोग मास्क पहनने को लेकर कोई कोताही नहीं करें. अनिवार्य तरीके से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें.
बता दें बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण लगाये गये लॉकडाउन का आज अंतिम दिन है. राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार इस पर कुछ निर्णय ले सकती है.