कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने पूरे परिवार को आइसोलेशन में भेज दिया है. परिवार के सभी सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. मिली जानकारी के अनुसार आइसोलेशन में जाने से पहले परिवार वालों ने घर में ताला लगा दिया था. जिसके बाद चोरों ने खाली पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
कटिहार: कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर लाखों की चोरी, आरोपी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - कटिहार में कोरोना मरीज के घर चोरी
कटिहार में चोरों ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है.
कई कीमती सामान की चोरी
चोरों ने कुल आठ कमरे में रखे सामानों की चोरी कर ली. गोदरेज में रखे जेवर, नगदी, अनाज, एलसीडी टीवी, होम थियेटर सहित कई कीमती सामान चोरी हो गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अनाज और खाद्यान्न को पास के मक्के के खेत से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया है. ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो सके.
आरोपियों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. क्वॉरेंटाइन अवधि खत्म होने के बाद ही सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.