कटिहार:कोरोना महामारी के दौरान भी चोरों के हौसले परवान पर है. लॉकडाउन के दौरान भी चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर 4 दुकानों का शटर तोड़कर हजारों का सामान उड़ा ले गए. पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें:नालंदा: आभूषण दुकान में 3 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
4 दुकानों से चोरी
दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. चोरों ने बड़ा बाजार, नया टोला, महावीर मन्दिर, बारीक चौक सहित अन्य इलाके में दुकानों का शटर तोड़कर हजारों का सामान ले उड़े. चोरी की यह घटना कहीं किराने के दुकानों में, तो कहीं कपड़े की बंद पड़ी दुकानों में हुई है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कहा कि अब तक दो चोरी के आवेदन प्राप्त हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: कपड़ा दुकान में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
अब तक 20 दुकानों में चोरी
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शहर में अब तक 20 दुकानों को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. इसके बाबजूद भी अब तक एक भी आरोपी कानून की पकड़ में नहीं आ पाया है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.