कटिहार: लॉकडाउन के कारण आम जन जीवन प्रभावित है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पर्यावरण पर इसका अनुकुल प्रभाव पड़ रहा है. वायु प्रदुषण और जल प्रदुषण में काफी कमी आई है. लॉकडाउन के कारण गंगा नदी का पानी भी काफी साफ हो गया है.
बता दें किनमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा नदी की साफ सफाई के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर डाले. इसके बावजूद अभी तक गंगा नदी की साफ-सफाई पूर्ण रूप से नहीं हो सकी. हालांकि कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. वहीं, वातावरण और नदियां साफ-सुथरी दिख रही है. लोग जहां स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं तो वहीं, गंगा नदी भी निर्मल हो गई है.
लॉकडाउन के कारण साफ हुआ गंगा का पानी लॉकडाउन के कारण गंगा का पानी दिखने लगा है साफ
बताया जाता है कि जिले के मनिहारी में लॉकडाउन से पहले गंगा नदी में कचरे का ढ़ेर और नदी का पानी धूमिल रहता था. वहीं, इस लॉकडाउन के 29 दिन बीत जाने के बाद गंगा का पानी बिल्कुल साफ दिख रहा है. पानी के अंदर जमीन का सतह भी दिखाई देने लगा है.
नदी में नाव का परिचालन नहीं होने से पानी हुआ साफ
गंगा किनारे रहने वाले स्थानीय युवक सुनील कुमार पासवान और अमित कुमार ने बताया कि बीते 1 महीने से देश में लॉकडाउन का असर गंगा नदी पर भी पड़ा है. नदी में नाव का परिचालन नहीं होने से नदी का पानी साफ हो गया है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के कारण नदियों में पलने वाले मछलियां को भी फायदा हो रहा है. मछलियां की साइज में बढ़ोतरी हो रही है.