कटिहार:सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर लोगों को जागरूक करने पहुंचे तेजस्वी कटिहार में गोलगप्पे का मजा लेते नजर आए. अररिया से कटिहार आने के दौरान शुक्रवार की शाम शहर के न्यू मार्केट में तेजस्वी यादव ने अचानक ठेले पर जाकर गोलगप्पा खाना शुरू कर दिया. इस दौरान तेजस्वी के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी उनका साथ दिया.
अचानक ठेले पर गोलगप्पा खाने पहुंचे तेजस्वी यादव, कार्यकर्ताओं संग लिया चटकारा - कटिहार में गोलगप्पा खाने पहुंचे तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं. पटना में भी वो कई बार गोलगप्पे और चाट खाने सड़क किनारे लगे ठेले के पास पहुंच जाते हैं. ऐसा ही नजारा कटिहार में भी देखने को मिला.
स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं तेजस्वी
बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं. पटना में भी वो कई बार गोलगप्पे और चाट खाने सड़क किनारे लगे ठेले के पास पहुंच जाते हैं. ऐसा ही नजारा कटिहार में भी देखने को मिला. जब तेजस्वी प्रतिरोध सभा में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से अररिया से कटिहार आ रहे थे. तभी कटिहार के न्यू मार्केट में गोलगप्पे के ठेले के पास जाकर उन्होंने गोलगप्पा खाना शुरु कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने भी दिया साथ
बता दें शुक्रवार की शाम 9 बजे के करीब कटिहार के न्यू मार्केट के गोलगप्पे दुकान पर उनका काफिला रुका और उन्होंने गोलगप्पे का मजा उठाया. तेजस्वी यादव का साथ देने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं ने भी गोलगप्पे खाया. बता दें शनिवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में प्रतिरोध मार्च है. जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.