बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'यूनिक है बिहार का चूहा, बांध तोड़, शराब के बाद स्लाइन पी सरकार के भ्रष्टाचार को छिपा रहा' - katihar sadar hospital

जिले के सदर अस्पताल में आये दिन अधिकारी और कर्मियों की लापरवाही देखने को मिलती है. इस बार दवा भंडारण केंद्र में लाखों की दवा जो मरीजों के लिए सरकार ने मुहैया करवाई है, वो खराब हो रही है. वहीं, स्लाइन चूहे पी रहे हैं.

बिहार का चूहा
बिहार का चूहा

By

Published : Feb 22, 2020, 9:43 PM IST

कटिहार:सदर अस्पताल में चूहों का स्लाइन पीने के मामले पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बिहार सरकार पर हमला बोला है. तारिक अनवर ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार का चूहा निराला है. सरकार और उसके बाबू अपने करप्शन पर नकाब डालने के लिये चूहे का सहारा ले रहे हैं.

कटिहार के सदभावना भवन में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में हर चीज आश्चर्यजनक होती हैं. बाढ़ के समय बांधों के रखरखाव में कमी और दूसरे कारणों से बाढ़ आ जाती है. लेकिन उसके बाद राज्य सरकार ने सफाई देते हुए कहा था कि चूहों की वजह से बांध टूट गए. उसके बाद पटना में चूहे शराब पी जाते हैं, तो सरकार कहती है कि चूहों की कारस्तानी से सरकार भी परेशान है. अब चूहे अस्पताल में स्लाइन पी रहे हैं. बिहार का चूहा यूनिक है.

कटिहार से रजनीश कुमार की रिपोर्ट
  • तारिक अनवर ने कहा कि मुझे लगता है कि अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए सरकार और प्रशासन के अधिकारी चूहों पर आरोप मढ़ रहे हैं.
    ऐसे रखी हैं दवाएं

चूहा पी गया स्लाइन-स्वास्थ्य विभाग
पढ़ें पूरी खबर-कटिहार सदर अस्पताल में खराब हो रही हैं लाखों रुपये की दवाईयां, चूहे पी रहे स्लाइन
स्वास्थ्य विभाग ने चूहे पर स्लाइन की बोतलें पीने का आरोप लगाया है. इस सदर अस्पताल पर जिले के तैतीस लाख लोगों के इलाज की जिम्मेदारी है, वहीं अस्पताल में दवा का रखर खाव भगवान भरोसे है. जैसे-तैसे एक अर्धनिर्मित भवन में दवा का स्टोर किया जाता है. जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग का वार्षिक बजट करोड़ों में हैं. वहां चूहों का प्रकोप बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details