कटिहार: चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी नेता ऐड़ी- चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी हैं. चुनाव से पहले सभी अपने प्रचार में जुट गए हैं.
कटिहार लोकसभा के हथिया दियारा इलाके में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ग्यारहवीं बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं. इस बार तारिक अनवर मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान करने में जुटे हैं. वहीं नेताजी को अपने बीच पाकर मतदाता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सभी अपनी-अपनी मांगे लेकर नेताजी के पास पहुंच रहे हैं. कोई सड़क की मांग कर रहा है तो कोई बिजली की.