बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में जुटे तारिक अनवर, कहा- जीते तो बिजली की नहीं होने देंगे कमी

कटिहार लोकसभा के हथिया दियारा इलाके में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ग्यारहवीं बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं.

तारिक अनवर

By

Published : Mar 10, 2019, 7:33 PM IST

कटिहार: चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी नेता ऐड़ी- चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी हैं. चुनाव से पहले सभी अपने प्रचार में जुट गए हैं.

कटिहार लोकसभा के हथिया दियारा इलाके में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर ग्यारहवीं बार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाने जा रहे हैं. इस बार तारिक अनवर मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान करने में जुटे हैं. वहीं नेताजी को अपने बीच पाकर मतदाता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सभी अपनी-अपनी मांगे लेकर नेताजी के पास पहुंच रहे हैं. कोई सड़क की मांग कर रहा है तो कोई बिजली की.

अगर जीते तो सभी मांगे होगी पूरी

नेताजी सभी गांववालों को भरोसा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो वो पावर में नहीं हैं लेकिन यदि उनकी जीत हुई तो हर किसी की मांग को पूरा किया जाएगा. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता तारिक अनवर 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी के टिकट पर कटिहार संसदीय क्षेत्र से सदस्य चुने गये थे. लेकिन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा के बाद उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था और राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details