कटिहारःबिहार में इफ्तार पार्टी का दौर लगातार जारी है और प्रदेश में इन दिनों इफ्तार पार्टी पर सियासत (Iftar Party Politics) भी गर्म है. रमजान का महीना भले ही खत्म होने को है, लेकिन इफ्तार पार्टी शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार की इफ्तार पार्टी में अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया था. अब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarakishore Prasad in RJD Iftar party In Katihar) ने आरजेडी सांसद अहमद अशफाक करीम के दावत-ए- इफ्तार में शिरकत कर बिहार की राजनीति में गरमी पैदा कर दी. मजे की बात यह है कि डिप्टी सीएम ने इस पार्टी में शिरकत को महज एक औपचारिकता बताया.
यह भी पढ़ें-RJD की इफ्तार पार्टी : चिराग-सहनी को दिया न्योता, क्या नए सियासी समीकरण देखेगा बिहार?
बीजेपी के कई नेता हुए शामिलः दरअसल कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रागण में आरजेडी के राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम द्वारा रमजान के पाक महीने में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सीमांचल के तमाम आरजेडी कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य गणमान्य लोगों को भी आमंत्रण दिया गया. इफ्तार पार्टी के शुरू होने से चन्द मिनट पहले सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अपने लाव लश्कर के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. डिप्टी सीएम के साथ बीजेपी विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, बीजेपी विधायक कविता देवी, बीजेपी विधायक निशा सिंह समेत बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया के पूछे गए एक सवाल पर कहा कि इफ्तार पार्टी का राजनीतिक से कोई संबंध नहीं है. या परंपरा रही है, सभी राजनीतिक दल के लोग एक दूसरे एक दूसरे के इफ्तार पार्टी में जाते हैं. मुझे भी बुलाया गया था तो मैंने आने का फैसला किया.
'एक दूसरे के यहां आने जाने हमारा जो सदभाव है, समाजिक ताना बाना है, वो मजबूत होता है. पटना में इफ्तार पार्टी को लेकर जिस तरह की सियासत की गई, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. ये जो समाजिक सौहार्द और सदभाव है, इसे दुनिया की कोई ताकत अलग नहीं कर सकती'- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार