कटिहार: मानव तस्करी की एक ऐसी दर्दनाक कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. पूरा मामला कटिहार के रोशना ओपी थाना का है. जहां बदमाशों ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर एकअनजान जगह पर ले जाकर कैद कर दिया था, वहां चारो ओर जंगल ही जंगल था. पीड़िता के अलावा वहां अन्य लड़कियों को भी बंधक बनाकर रखा गया था. 15 अगस्त के दिन पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से निकल पाई.
गांव के युवकों ने दिखाए थे सपने
बताया गया है कि पीड़िता को गांव के ही 2 युवकों ने साल भर पहले जिंदगी के हसीन सपने दिखाए और बहला-फुसलाकर उसे गांव से शहर तक ले आये. वहीं से उसके हाथ-पांव बांध बेहोशकर एक ऐसी जगह ले जाया गया, वहां लगभग 1 साल तक उसे बंधक बना कर रखा गया.
मानव तस्करी की दर्दनाक दास्तां बुहत सी लड़कियां थीं बंधक
पीड़िता ने बताया कि उसे कुछ भी नहीं पता कि वह कौन सा इलाका था और वह कौन सी राहें थीं. इसकी मानें तो वहां कई और भी लड़कियां थीं. चारों ओर जंगल ही जंगल था. आसपास कोई मकान भी नहीं थी और ना हीं कहीं लोगों की आवाजाही थी. बस वहां कुछ लड़कियां और कुछ दबंग लड़के थे जो उसे नशे का इंजेक्शन दिया करते थे. उसके बाद उसे कोई होश नहीं रहता था. यह सिलसिला करीब 10 महीने तक चलता रहा और 10 महीने तक पीड़िता की अस्मत अंजान हाथों में लुटती रही.
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार किसी तरह से जान बचा कर भागी
पीड़िता बीते 15 अगस्त को अचानक मौका पाकर उस कालकोठरी से भाग निकली और सुनसान राहों से शहर की ओर निकल पड़ी, जिससे उसे कुछ मदद मिल सके. कुछ दूर तक दबंगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन जमीन पर पीड़िता के गिर जाने के बाद उसे मरा समझकर बदमाश उसे छोड़ चलते बने. किसी तरह पीड़िता गिरते-उठते अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां से वापस कटिहार आई. पीड़िता बताती है कि जो कोई भी उस काल-कोठरी से निकलने की जुर्रत करता उसके हाथ-पांव काट दिए जाते थे. बदमाशों ने ज्यादती की सीमाएं तोड़ डाली थी.
पुलिस की लापरवाही
पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2018 को पिता ने गुमशुदगी की सूचना स्थानीय रोशन ओपी थाना को दी थी, लेकिन पुलिस ने पीड़िता को बरामद करने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. अब जब पीड़िता की दर्दनाक दास्तां सामने आई है, तो पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बताते हैं कि, अक्टूबर 2018 में रोशना ओपी में स्थानीय दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अदालत में धारा 164 के तहत पीड़िता की पूरी दर्दे-दास्तां को कलमबद्ध करवाया है. यह मामला कितना सच है और क्या है पुलिस इसकी जांच कर रही है.
मानव तस्करी के नेटवर्क को कुचलने की जरूरत
सीमांचल का यह इलाका बाढ़ पीड़ित होने के साथ मानव तस्करों के निशाने पर हमेशा रहता है. समय-समय पर मानव तस्करी से जुड़ी खबरें भी सामने आती रहती हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन समय-समय पर लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्वयं या गैर-सरकारी संस्थानों के जरिए जागरूक भी करते हैं. बावजूद इसके मानव तस्करों का नेटवर्क ऐसा फैला हुआ है कि कोई न कोई पीड़िता जो जिंदगी के 16वें बसंत पर कदम रखती है उसके चंगुल में फंस जाती है. इसके बाद यह मानव तस्कर उसे लेकर अंधेरी दुनिया में चले जाते हैं और शारीरिक, मानसिक, आर्थिक शोषण के साथ सदा के लिए उसकी जिंदगी को तबाह कर डालते हैं.
मानव तस्कर पर लगाम की जरूरत
कटिहार की इस बेटी का दर्द भी कुछ ऐसा ही है. यह इसकी खुशकिस्मती थी कि यह वहां से बच निकली. पुलिस प्रशासन को ऐसे मानव तस्कर के फन को सदा के लिए कुचलने की जरूरत है, ताकि कोई भी बेटी की अस्मत मानव तस्कर न लूट सकें.