बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, बोले- बस पूरा हो जाए ये अंतिम काम - Renunciation of giriraj singh

पटना में जलजमाव को लेकर सीएम की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि वो न तो किसी से खुश हैं और न ही किसी से नाराज. वो एक जनप्रतिनिधि हैं. जन प्रतिनिधि का कर्तव्य है, जनता के हित में आवाज उठाना.

सुनिए, क्या बोले गिरिराज

By

Published : Nov 16, 2019, 7:50 PM IST

कटिहार: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने की बात करते हुए कहा कि उनकी उम्र अब संन्यास लेने की हो गई है. राजनीति को अलविदा करने से पहले वो देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में ये कानून लागू हो जाए, उसके बाद गिरिराज राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

एकदिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे गिरिराज सिंह से जब पूछा गया कि बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सीएम पद की उम्मीदवार कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि ये तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. रही बात मेरी, तो मैं सीएम बनने की काबिलियत नहीं रखता. मैं एमपी, एमएलए बनने नहीं आया था. मैं जिस नारे के साथ आया था, वो सारे काम पूरे हो गए हैं.

क्या बोले गिरिराज

अधूरा काम हो जाए पूरा, ले लूंगा संन्यास- गिरिराज
गिरिराज ने कश्मीर मुद्दे से लेकर अयोध्या विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मैं राजनीति में जिसके लिए आया था, वो सभी काम एक-एक कर पूरे हो गए हैं. अब आखिरी मुद्दा जनसंख्या नियंत्रण कानून का है. वो पूरा हो जाए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

कटिहार पुहंचे गिरिराज सिंह

'मैं किसी से नाराज नहीं'
वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार नहीं बनने को लेकर जब गिरिराज सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश देख रहा है, देश की नजर है, मतदाताओं की नजर है. जो होगा वो सामने होगा. पटना में जलजमाव को लेकर सीएम की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि वो न तो किसी से खुश हैं और न ही किसी से नाराज. वो एक जनप्रतिनिधि हैं और उनका कर्तव्य है कि जनता के हित में आवाज उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details