बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः लगातार वारदात के बाद SP ने कुर्सेला थानाध्यक्ष को किया निलंबित - sp transferred the station head of kursela and ballia bellon in katihar

कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कर्तव्य और अनुशासन में लापरवाही के आरोप में जिले के कुर्सेला थानाध्यक्ष सदाबुल हक को निलंबित कर दिया है.

katihar
katihar

By

Published : Jan 28, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 8:07 PM IST

कटिहारः जिले के नेशनल हाइवे-31 पर लगातार बढ़ते अपराध के बाद पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. कर्तव्य और अनुशासन में लापरवाही के आरोप में कुर्सेला थानाध्यक्ष को निलंबित किया है. वहीं, बलिया बेलोन के थानाध्यक्ष को भी बदल दिया गया है.

कुर्सेला और बलिया बेलोंन में नए थानाध्यक्ष
कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कर्तव्य और अनुशासन में लापरवाही के आरोप में जिले के कुर्सेला थानाध्यक्ष सदाबुल हक को निलंबित कर दिया हैं. बताया जाता हैं कि दिनेश कुमार को कुर्सेला के नये थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी थी, जबकि कोढ़ा थाना के एसआई मुकेश कुमार को बलिया बेलोन का नया थानाध्यक्ष बनाया गया था. दिनेश कुमार नव पदस्थापन से पहले बलिया बेलोंन के थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

नेशनल हाइवे-31 पर एक के बाद एक अपराध घटित
गौरतलब है कि इन दिनों कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-31 पर एक के बाद एक अपराध घटित हो रहे थे. पांच दिन पहले कुर्सेला थाना क्षेत्र से आलू लदे ट्रैक्टर को बदमाशों ने लूट लिया था. जिसमें कार्रवाई के बाद खाली ट्रैक्टर को पुलिस ने लावारिश हालात में सड़क किनारे बरामद किया था. उसके बाद बदमाशों ने मवेशी व्यापारी से 81 हजार रुपया लूट लिया था. इस घटनाक्रम में गोलीबारी की वजह से एक मवेशी व्यापारी और एक बदमाश को भी गोली लगी थी. पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द पदस्थापित जगहों पर अधिकारियों को योगदान के निर्देश दिये है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details