कटिहार:व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -6 अरुण कुमार के अंगरक्षक विकास कुमार की कथित आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसडीपीओ अमरकान्त झा के नेतृत्व में मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए छह सदस्यीय स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है ताकि डेथ मिस्ट्री से पर्दा उठ सके.
कोर्ट कैंपस के पीछे मिला था शव कोर्ट कैम्पस में मिली थी लाश
दरअसल, पूरा मामला बीते 11 जून का है जब कटिहार व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -6 के अंगरक्षक विकास कुमार कोर्ट कैम्पस के पीछे सुनसान खाली मैदान में मृत पाए गए. उनके सिर में गोली लगी थी और शव के समीप ही मृतक की सर्विस पिस्तौल लावारिस पड़ी मिली थी.
फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस को शक
पुलिस अधिकारियों ने तत्काल प्रथम दृष्ट्या इसे आत्महत्या करार दिया था लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एसडीपीओ अमरकान्त झा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया है. इसे टीम को अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया गया है. एसआईटी को कोर्ट से संबंधित कर्मियों, बॉडीगार्ड के दोस्तों, पैतृक घर बेगूसराय पहुंचकर मृतक के भाई, पिता और अन्य परिजनों के ही गांव के लोगों के अलावा पुलिस लाइन में कार्यरत बैचमेट से मामले की पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं.
कॉल डिटेल्स जांच रही पुलिस
एसआईटी को अन्य दस बिंदुओं के साथ ही दस विशेष प्वाइंट पर जांच के निर्देश दिए गए हैं. एसपी ने एसआईटी को मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स के साथ ही सीडीआर निकालने के भी निर्देश दिया है ताकि यह पता चल सके कि घटना के पूर्व और दिनभर मृतक की किस-किस के संपर्क में था.