कटिहार: प्रदेश के ग्राम रक्षा दल की सेवा नियमित हो सकते है. विगत दिनों इस दल के हजारों सदस्य राजधानी पटना पहुंचे थे. जहां उन्होंने राजभवन मार्च किया था. इस दौरान दल का एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर सेवा नियमितीकरण को लेकर गुहार लगायी थी. जिसके बाद राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को सेवा नियमितीकरण का भरोसा दिया था.
कटिहार: ग्राम रक्षा दल की सेवा हो सकती है नियमित, राज्यपाल ने दिया भरोसा - Service of village defense team
राजभवन मार्च के दौरान महामहिम राज्यपाल से ग्राम रक्षा दल के प्रतिनिधिमंडल ने सेवा नियमितीकरण को लेकर अपनी बेबसी की व्यथा सुनाई थी. जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य सरकार विचारार्थ के लिए भेजने का आश्वाशन दिया था.
राज्यपाल ने दिया था भरोसा
इस मामले पर दल के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि राजभवन मार्च के दौरान महामहिम राज्यपाल से ग्राम रक्षा दल के प्रतिनिधिमंडल ने सेवा नियमितीकरण को लेकर अपनी बेबसी की व्यथा सुनाई थी. जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य सरकार विचारार्थ के लिए भेजने का आश्वाशन दिया था. इस संबंघ में जिला महामंत्री चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि हमलोगों की मांगे काफी पुरानी है. महामहिम राज्यपाल के इस आश्वासन के बाद हमलोगों के बीच आशा की कुछ किरणें जगी है. उम्मीद हैं कि जल्द ही कुछ सकारात्मक बातें निकलकर सामने आए.
क्या है ग्राम रक्षा दल
प्रदेश में पंचायत स्तर पर ग्राम रक्षा दल के गठन का प्रावधान है. इसमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ 18 से 30 वर्ष के युवाओं को शामिल किया जाता है. इसकी जिम्मेदारी गांव की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है. प्रत्येक वार्ड से किसी एक सदस्य को क्षेत्र पदाधिकारी बनाया जाता है. क्षेत्र पदाधिकारियों के बीच से ही एक को दलपति चुना जाता है. इसके गठन का दायित्व मुखिया सहित संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मे रहता है.