कटिहारः 6 दिसंबर को पूरा देश में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई. बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. उनकी पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी समरसता दिवस के रूप में मना रही है.
कटिहार में मनाया गया समरसता दिवस, डिप्टी सीएम तार किशोर भी रहे मौजूद - 6 दिसंबर समरसता दिवस
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद मौजूदगी में कटिहार के महादलित सिरसा पुराना टोला में समरसता दिवस मनाया गया. अंबेडकर की पुण्यतिथि को बीजेपी इस दिवस के रूप में मनाती है.
डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद समरसता दिवस के मौके पर कटिहार के महादलित सिरसा पुराना टोला में लोगों के बीच जाकर समरसता दिवस मनाई. इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां मौजूद लोगों के बीच मिठाई का भी वितरण किया गया.
बाबासाहेब ने किया था आरक्षण का प्रावधान- डिप्टी सीएम
मीडिया को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि बीजेपी वर्षों से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को समरसता दिवस के रूप में मनाती आ रही है. बाबा साहब ने संविधान का मसौदा को तैयार करते समय तत्कालीन स्थिति को देखते हुए सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से पिछड़े तबके के लिए आरक्षण का प्रावधान किया था. बाबासाहेब इस तबके को संवैधानिक संरक्षण देने का काम किया था.