बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: प्रतिरोध सभा के पोस्टरों में NRC और CAA का मुद्दा गायब, भड़के RJD नेता - Tejashwi Yadav

राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने कहा कि कटिहार के राजद नेता सभा के मुद्दे को लेकर लोगों को भटका रहे हैं. जिले में लगे पोस्टर तेजस्वी यादव के आने का उद्देश्य ही स्पष्ट नहीं कर रहा है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jan 17, 2020, 11:01 PM IST

कटिहार: जिले में शनिवार को आयोजित राजद के प्रतिरोध सभा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे. इसको लेकर राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सगीर अहमद सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय आरजेडी नेताओं की समझ पर सवाल उठाया.

सगीर अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव कटिहार में एनआरसी और सीएए के खिलाफ संबोधन करने पहुंच रहे हैं. लेकिन राजद के स्थानीय नेताओं ने मुद्दे को ही पोस्टर से गायब कर दिया है. जिले में लगे पोस्टरों में एनआरसी और सीएए का जिक्र तक नहीं है. इससे लोगों में इस सभा के मुद्दे का ही संदेश नहीं जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: LJP का बंपर ऑफर- 25 हजार सदस्य बनाइए और MLA का टिकट ले जाइए

'सेकुलर का छलावा कर रहे हैं'
राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ने कहा कि कटिहार के राजद नेता सभा के मुद्दे को लेकर लोगों को भटका रहे हैं. जिले में लगे पोस्टर तेजस्वी यादव के आने का उद्देश्य ही स्पष्ट नहीं कर रहा है. ऐसे नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है. ऐसे नेता सेकुलर का छलावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details