कटिहार: बिहार के कटिहार में गरीब नवाज एक्सप्रेस से कछुआ बरामद(Tortoise recovered from Garib Nawaz Express) किया गया है. रेलवे सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना के आधार पर गरीब नवाज एक्सप्रेस में सघन तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान 165 बेजुबान कछुआ बरामद किया गया. इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल कटिहार रेल जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें-हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से दुर्लभ प्रजाति के 30 कछुए बरामद, कोलकाता के रास्ते विदेश भेजने की थी तैयारी
गरीब नवाज एक्सप्रेस से कछुआ बरामद: दरअसल पूरा मामला कटिहार रेलवे जंक्शन (Katihar Railway Junction) का है. जहां रेलवे सुरक्षा बल ने मिड नाइट गुप्त सूचना के आधार पर गरीब नवाज एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान 165 बेजुबान कछुआ बरामद किया गया. यह सभी बेजुबान सात बोरियों में बन्द थे और इसे सामान्य बोगियों में अलग-अलग सीटों के नीचे रखा गया था.
कछुआ तस्कर फरार:आरपीएफ की छापेमारी के दौरान तस्कर चकमा देकर मौके से चंपत हो गया. बरामद कछुओं को आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई करते हुए कटिहार रेल जीआरपी को सौप दिया. कटिहार रेल जीआरपी थानाध्यक्ष ज्योतिरादित्य (Katihar Rail SHO Jyotiraditya) ने बताया कि रेल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं. स्थानीय वन विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया गया हैं और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.
"रेल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हैं । स्थानीय वन विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया गया हैं और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं."-ज्योतिरादित्य, थानाध्यक्ष, कटिहार रेल जीआरपी
पढ़ें-छपरा में मिला दुर्लभ प्रजाति का सफेद कछुआ, देखने उमड़ी लोगों की भीड़