कटिहार:जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के झुनझुना गांव के पास रविवार को बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसेमें बाइक सवार राजकुमार घायल हो गए और उसकी छोटी बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप वैन चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय: सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
मामला जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र का है. हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित राजकुमार मंडल बाइक पर अपनी बच्ची को बिठाकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान झुनझुना गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही राजकुमार सड़क किनारे गिर गए और घायल हो गए. बाइक पर बैठी अनुष्का कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.