कटिहार:'बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की जिंदगी कहां अमीर होती है, जब मिल जाती है सफलता तो नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है.'आज बिहार के कटिहार जिला निवासी रिवम राज ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. आज बिहार को ही नहीं, पूरे देश को उनपर गर्व है. दरअसल, रिवम को साइंटिस्ट बनना था. इसके चलते उन्होंने स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा दी और उसमें टॉप किया है. इस परीक्षा को पास करने के बाद रिवम को कैलिफोर्निया में एस्ट्रो फिजिक्स में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. बता दें कि रिवम देश के इकलौते छात्र हैं, जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया है.
विश्वभर में आयोजित होने वाले स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएटी) में 20 लाख से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें रिवम ने देश में पहला स्थान तो विश्वभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, इंडिया के एक मात्र प्रतिभागी के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया चयन होने के बाद अब रिवम आगे 'एस्ट्रो फिजिक्स' के पढाई करेंगे. इसके साथ -साथ रिवम पूर्ण रूप से स्कॉलरशिप पर ही अपने प्रोजेक्ट पर प्रैक्टिकल भी करने का अवसर मिलेगा. बता दें कि रिवम की स्नातक तक की पढ़ाई का पूरा खर्च कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी और अमेरिका सरकार वहन करेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद...
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी के रेलवे क्वार्टर में रहने वाले रिवम राज ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि वो अपनी इस सफलता से खुश हैं. लेकिन उनकी ख्वाहिश है कि वो पढ़ लिखकर अपने वतन के लिए ही सेवा करेंगे. एक प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इसके लिए पीएमओ को खत लिखा तो वहां से पॉजटिव फीडबैक आया. जिससे मुझे मोरल मिला. इसके बाद मैंने स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा दी.