कटिहार:लालू प्रसादकी रिहाई के लिये जहां एक ओर उनके पुत्र तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर रिहाई की मांग की है. वहीं अब राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने लालू की रिहाई की बात करते हुए ज्यूडिशियरी से इंसाफ की गुहार लगायी है.
72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण
कटिहार के अल करीम विश्वविद्यालय में 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आरजेडी सांसद अहमद अशफाक करीम ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए आरजेडी सांसद ने कहा कि हम लालू के लिये दुआ करते हैं.
सांसद ने लालू को रिहा करने की मांग की 'संविधान इंसाफ करता है. यह जनता समझ रही है कि उनके साथ इंसाफ हो रहा हैं या नाइंसाफी हो रही है. ऐसे हालात में हमारी गुजारिश है कि लालू प्रसाद के साथ इंसाफ किया जाय ताकि वह अच्छे ढंग से अपना इलाज कर सकें.'- अहमद अशफाक करीम, राज्यसभा सदस्य
यह भी पढ़ें- BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
'ज्यूडिशियरी उन्हें इंसाफ देने का काम करेगी'
बता दें कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद रांची के रिम्स में भर्ती थे. लेकिन उनकी तबियत अचानक काफी खराब हो गयी. इसके बाद लालू प्रसाद के खराब हालात को देखते हुए शनिवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया. साथ मे राबड़ी देवी , बेटी मीसा भारती , पुत्र तेजस्वी यादव भी दिल्ली गये थे.