बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया विवि छात्र संघ चुनाव घोषित, 14 मार्च को होगा मतदान - एनएसयूआई

पूर्णिया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. विवि छात्र संघ चुनाव के लिए 4 और 5 मार्च को नामांकन होगा. तो वहीं, 14 मार्च को छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान और 15 मार्च को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी.

purnea university
purnea university

By

Published : Mar 6, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 9:54 AM IST

कटिहार:पूर्णिया विवि ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. विवि छात्र संघ चुनाव के लिए 4 और 5 मार्च को नामांकन होगा. 14 मार्च को छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए मतदान का आयोजन होगा और 15 मार्च को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी. वहीं, नाम वापसी 6 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 7 मार्च और उम्मीदवारों के नाम का अंतिम प्रकाशन 7 मार्च को होगी.

चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर
जिले के कई महाविद्यालयों में छात्र संगठन चुनाव को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. जिले के एमजेएम महिला कॉलेज, दर्शन शाह महाविद्यालय और केबी झा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. छात्र संगठन चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. जिले के एकमात्र महिला कॉलेज में कुल मतदाताओं की संख्या 3024 है. वहीं, डीएस कॉलेज में करीब 6000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. केबी झा कॉलेज में लगभग 5000 छात्र मतदाता छात्र संघ चुनाव में भाग लेंगे.

देखें रिपोर्ट

कॉलेज प्रशासन पूरी तरह तैयार
बता दें कि छात्र संघ चुनाव में महागठबंधन की ओर से एनएसयूआई, जन अधिकार पार्टी और रालोसपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहें है, तो एबीवीपी अकेले दम पर अपना किस्मत आजमा रही है. चुनाव को लेकर सभी कॉलेजों में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराई जाए. इसके लिए कॉलेज प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

समस्याओं को उजागर करने वालो को मिलेगी कुर्सी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने वाली महिला कॉलेज की छात्रा पल्लवी श्री ने बताया कि एबीवीपी की प्रतीक चिन्ह ज्ञान शील एकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कॉलेज की समस्याओं को उजागर करने वालो को कुर्सी मिलती है. छात्रा अंशिका सिंह बताती है कि इस छात्र संघ चुनाव में एक ऐसे नेता को चुनेंगे, जो हम छात्राओं की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि अक्सर कॉलेजों में गांव से आने वाली लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

'प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी'
एमजेएम महिला कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. रमेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही उन्होंने बताया शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराई जाए. इसके लिए हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, कॉलेज में सीसीटीवी के द्वारा भी बाहरी लोगों पर निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details