बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व रेबीज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, सैकड़ों कुत्तों को लगाया गया टीका - कटिहार लेटेस्ट न्यूज

कटिहार में रेबीज रोधी टीकाकरण सह जन जागरूकता कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों कुत्तों को एंटी रेबीज टीकाकरण दिया गया. कार्यक्रम में पशुपालन अधिकारियों ने बताया कि रेबीज से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है.

 katihar
कटिहार

By

Published : Sep 29, 2020, 1:50 PM IST

कटिहार:देशभर में 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य रेबीज के खिलाफ होने वाले लड़ाई में विश्व को एकजुट करना है. 28 सितंबर को ही विश्व रेबीज दिवस मनाने का एक कारण है कि इसी दिन लुई पाश्चर की पुण्यतिथि है और पाश्चर ने ही पहले प्रभावी रेबीज इंजेक्शन को विकसित किया था. रेबीज दिवस के मौके पर पशुपालन विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कुत्तों को लगा एंटी रेबीज का टीका
कटिहार पशुपालन विभाग की ओर से विश्व रेबीज दिवस के मौके पर पशु चिकित्सालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिले के कई कुत्तों को एंटी रेबीज का टीकाकरण किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि रेबीज रोधी टीकाकरण के जरिए लोगों को जागरूक किया जाए. बताया जाता है कि रेबीज एक घातक बीमारी है जो मानव मस्तिक को प्रभावित करती है और हर साल होने वाले हजारों मौत का कारण भी बनती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एशिया और अफ्रीका में होने वाली 95 प्रतिशत से अधिक लोगों की मृत्यु के कारण में रेबीज को पाया गया है.

रेबीज है लाइलाज बीमारी
कार्यक्रम में शामिल जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. आनंदी प्रसाद सिंह ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने कुत्तों को एंटी रेबीज का टीका जरूर लगवाएं. जिससे कि जानवर के साथ मनुष्य भी सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने बताया कि अगर किसी कुत्ते को रेबीज है और वह किसी मनुष्य को काटता है तो उसमें रेबीज फैल जाएगा और उसके बचने की संभावना बहुत कम रहती है. उन्होंने बताया कि रेबीज एक लाइलाज बीमारी है और जब किसी को रेबीज होता है तो इसका टीका तुरंत लगवा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details