बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार जेल की दीवार फांदकर कैदी फरार.. चंद मिनटों में ही दोबारा धर दबोचा - Prisoner Absconding in Katihar

कटिहार में जेल की दीवार फांदकर विचाराधीन कैदी फरार हो गया. पुलिस ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया. विचाराधीन कैदी एक महीने पहले ही चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था. पढ़ें पूरी खबर-

Prisoner who escaped by climbing jail wall arrested in Katihar
Prisoner who escaped by climbing jail wall arrested in Katihar

By

Published : Sep 30, 2021, 5:22 PM IST

कटिहार:जिले में पुलिस प्रशासन महकमे में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब जेल की दीवार फांदकर कैदी के भागने (Prisoner Absconding) की सूचना मिली. खबर के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया. जिसमें फरार हुए कैदी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि एक महीन पहले कैदी को चोरी के आरोप में जेल में बंद किया गया था.

यह भी पढ़ें -Video में देखिए पुलिस की बर्बरता: बीमार कैदी को मारते-मारते बेसुध कर दिया

इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बीती रात कटिहार मंडल कारा से रात के अंधेरे में एक कैदी फरार हो गया था. आरोपी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला सन्नी उर्फ शाहनवाज है.

एसडीपीओ ने बताया कि बीते 28 अगस्त को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. लेकिन आरोपी गार्ड को चकमा देकर दीवार फांदकर फरार हो गया. जिसके बाद सूचना पाकर तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेश दिया. फरार कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश बढ़ाने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने फरार कैदी सन्नी उर्फ शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है. कटिहार सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक अन्य प्राथमिकी स्थानीय सहायक थाने में दर्ज करायी है. जिसकी अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें -जमुई बाल सुधार गृह से 5 कैदी फरार, तलाश में जुटे SDPO

ABOUT THE AUTHOR

...view details