कटिहार: जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सगे भाई ही अपने भाई का कातिल निकला. उसने भाई की हत्या के लिये बदमाशों को सुपारी दे दी. लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं पाया. पुलिस ने जब परत दर परत वारदात को खंगालना शुरू किया तो अपराध की गुत्थी सुलझती चली गयी. पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, भाई ने ही सुपारी देकर करायी थी हत्या
कटिहार के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में बीते 17 जुलाई को एक युवक की गोली मारकर हुई हत्या का खुलासा कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है.
आपसी विवाद मारी गई गोली
पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है जहां बीते 17 जुलाई को अमित यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाया था. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राजा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन आरोपियों ने खुद को बेगुनाह बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगायी कि प्राथमिकी में बेवजह उसका नाम घसीटा जा रहा है. जबकि वह सभी इस घटना में शामिल नहीं है. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए पूरे मामले की जांच की तो माजरा परत दर परत खुलता चला गया.
मोबाइल के सिम से हुआ खुलासा
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि भाई की हत्या कराने के लिये संतोष ने मिथुन को 10 हजार रुपये की सुपारी दी थी. उन्होंने बताया कि एक टूटे हुए मोबाइल सिम के जरिये पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश किया है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. वहीं, इस गिरफ्तारी से पूरे मामले का खुलासा हो गया है.