बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: डॉक्टर गोलीकांड में पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज की FIR - बरारी थाना

ग्रामीणों ने बताया कि गोली डॉक्टर ने खुद ही अपने ऊपर चलाई थी. ताकि दूसरा पक्ष केस मुकदमे में फंस जाए. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद जो मामला सामने आएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

डॉक्टर गोलीकांड

By

Published : Oct 22, 2019, 8:14 AM IST

कटिहार: जिले के बरारी थाना इलाके में दो दिन पहले जमीन विवाद के चलते गोलीबारी में घायल डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस की जांच के बाद पता चला कि डॉ. निशांत दीप को जमीन विवाद में किसी दूसरे ने गोली नहीं मारी, बल्कि गोलीकांड की साजिश उसने खुद रची थी. ताकि एफआईआर में दूसरा पक्ष फंस जाए.

खुद पर ही चलाई गोली
दरअसल, पूरा मामला जिले के बरारी थाना इलाके के हुसैना बहियार इलाके का है. जहां गोली लगने से डेंटल सर्जन डॉ.निशांत दीप घायल हो गए थे. गोली डॉक्टर के हाथ में लगी थी. जिसका आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया गया था, जिससे पुराना जमीनी विवाद चल रहा था. लेकिन पुलिस के जांच के बाद पता चला कि उसने खुद अपने पर गोली चलाई थी, उसके बाद खुद ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा था.

डॉक्टर ने खुद पर ही चलाई गोली

जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई
एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में बरारी थाने में दो एफआईआर दर्ज कराया गया है. जिसमें एक मामला घायल डॉ.निशांत दीप की ओर से घटना के दिन दर्ज कराया गया था. जिसमें दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया. जबकि दूसरा एफआईआर ग्रामीणों की तरफ से दर्ज कराया गया. जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि गोली डॉक्टर ने खुद ही अपने ऊपर चलाई थी. ताकि दूसरा पक्ष केस मुकदमे में फंस जाए. साथ ही एसडीपीओ ने कहा कि जांच के बाद जो मामला सामने आएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details