कटिहार:जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी पिस्टल और 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी की पहचान सागर झा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार रंगदारी मांगने के उददेश्य से सागर झा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में मौजूद था.
कटिहार: वारदात को अंजाम देने से पूर्व पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी, हथियार के साथ गिरफ्तार - arrest
जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को देसी पिस्टल और 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधी की पहचान सागर झा के रूप में हुई है.
जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कटारिया स्थित राम नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैम्प में मौजूद एक अज्ञात अपराधी को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, अज्ञात अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की नियत से वहां मौजूद था. गश्ती के दौरान जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देखकर वह व्यक्ति भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था युवक
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि राम नारायण दास कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में एक व्यक्ति के देसी कट्टा के साथ मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो संदिग्ध भागने लगा. वहीं पुलिस ने जब संदिग्ध को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से देसी पिस्टल मिला. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि सागर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.