कटिहार:जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी मोहल्ले से बीते 22 जुलाई को अज्ञात अपराधियों ने कामाख्या ड्रग एजेंसी के दुकानदार से करीब 80 हजार रुपए लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लुटेरा गिरफ्तार
दरअसल शहर के कामाख्या ड्रग एजेंसी के दुकानदार से बुधवार को हथियार का भय दिखाकर तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और सोमवार को एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अमदाबाद थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.
2 साल से तलाश में जुटी थी पुलिस
गिरफ्तार अपराधी छोटू पासवान नगर थाना क्षेत्र कांड संख्या 828/18 आर्म्स एक्ट और हत्या के मामले का वांछित अपराधी था और पिछले 2 साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने बीते दिनों हुई नगर थाना क्षेत्र में लूट की घटना में शामिल छोटू पासवान को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
पुलिस अन्य अपराधियों की जुटा रही जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया जल्द ही दोनों अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी और घटना में लूटी गई रकम व मोटरसाइकिल की भी बरामदगी की जाएगी.