कटिहार: कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिये पूरा देश लॉक डाउन है. इसके साथ ही बिहार सरकार के सामने एक बड़ी समस्या आ गई है. समस्या यह है कि दिल्ली या अन्य दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में मजदूर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई मजदूर बिहार के इलाके में आने की तैयारी में हैं.
रविवार को कटिहार जिला में 54 लोग अचानक पश्चिम बंगाल के मालदह होते हुए प्राणपुर प्रखण्ड में प्रवेश कर गये. जिसके बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी के सीमावर्ती जगहों पर रुकने का इंतजाम किया है. वहीं ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जिले में तत्काल 21 आपदा राहत केंद्र बनाये गये हैं.
54 लोगों ने किया प्रवेश
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि कटिहार जिले की सीमा पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य से सीधे तौर पर लगती है. जिले के पांच प्रखण्ड पश्चिम बंगाल से ठीक सटे हैं. बिहार के बाहर से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. लोग पश्चिम बंगाल से कटिहार में प्रवेश करना चाह रहे हैं.