बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना HC के जज पहुंचे कटिहार, सब डिवीजन कोर्ट के लिए किया भूमि का चुनाव - Inspection

पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने कटिहार पहुंचकर इंस्पेक्शन किया. वे कटिहार और पूर्णिया के पांच अनुमंडलों में सब डिवीजन कोर्ट के लिए जमीन का चुनाव करने पहुंचे थे.

कटिहार रेलवे स्टेशन पर माननीय जज राजीव रंजन प्रसाद

By

Published : Mar 19, 2019, 8:26 AM IST

कटिहार: पटना हाई कोर्ट के जज राजीव रंजन प्रसाद कटिहार पहुंचे. माननीय जज ने इस दौरान ने सब डिवीजन कोर्ट के लिए इंस्पेक्शन किया. कटिहार और पूर्णिया के पांच अनुमंडलों में जल्द ही सब डिवीजन कोर्ट खोले जाऐंगे. माननीय जज ने कोर्ट के लिए भूमि का चुनाव किया .

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दी जानकारी
इस दौरान उनके साथ मौजूद कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप मल्लिक ने बताया कि जज राजीव रंजन प्रसाद ने बारसोई और मनिहारी अनुमंडलों के अलावा पूर्णिया के सदर, बनमनखी और बायसी अनुमंडलों में बनने वाले नए सब डिवीजन कोर्ट के लिए जमीन का चुनाव करने पहुंचे थे.

कटिहार पहुंचे जज राजीव रंजन प्रसाद

रेल न्यायालय भवन के जीर्णोद्धार का दिया निर्देश
वहीं पटना हाई कोर्ट के जज ने कटिहार रेल न्यायालय भवन का भी निरीक्षण किया. न्यायालय भवन की जर्जर हालत से वे असंतुष्ट नजर आए. जिसके बाद उन्होंने भवन के जीर्णोद्धार के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details